Sunday, November 17, 2019

Correct names of Genitalia| Episode 2| Parenting Tips| Sex Education Series.

#Episode 2: #Sex Education- #Parenting.Please click here to watch video on YouTube. (Episode 2)

*क्या आप जानते है*?
एक अध्ययन के हिसाब से जो बच्चे अपने #निजी अंगों* का नाम नहीं लेते हैं और इसके बारे में बात करने में संकोच करते हैं, वे मुख्य रूप से *#बालयौन शोषण* (Child sexual abuse) के शिकार होते हैं।
इसलीये, *बाल यौन शोषण* रोकने के लिये *बच्चों* को निजी अंगो के सटीक नाम कब, कैसे और क्यो पढाना है ये  इस #YouTube व्हिडीओ मे समजाया है.
तो चलो *हम सब मिलके* अपने #बच्चों के #सुरक्षित और #गुणवत्तापूर्ण जीवन* के लिये एक कदम बढाते है.
अपने *सुझाव* एवं *प्रश्न* आप YouTube व्हिडीओ के कॉमेंट सेक्शन मे लिख सकते है.
Also the manner & process that *PARENTS* MUST ADOPT to talk with their kids on *Sexuality* & WHEN and HOW to start is also explained.
#sexeducation #sexuality #parenting #childsexualabuse #sexualabuse

Masturbation (हस्तमैथुन)| Episode 3| Parenting Tips| Sex Education Series.

*हस्तमैथुन | Masturbation* *Parenting Tips*
Please watch EPISODES 3 to 9 on *YouTube* for important details of Masturbation. Click here to watch video on YouTube (Episode 3)
क्या हस्तमैथुन से आने वाली यौन अपराध की भावना (Sexual Guilt) और यौन शर्म (sexual shame) आपके लडके और लडकियो के भविष्य पे बुरा/ विपरीत असर तो नही कर रही?
बच्चो मे होणे वाले हस्तमैथुन  से संबधित लैंगिक बदलाव/ लैंगिक क्रीयाओ के बारे मे *माता पिता का अज्ञान* आपके बच्चो को *सेक्स या यौन रोगी* तो नही बना रहा है?
इस *“सेक्स शिक्षा- पैरेंटिंग टिप्स”* सिरीस के
*एपिसोड 03 से 09* मे हम:
1) लडके और लडकीयोन्के हस्तमैथुन (Masturbation of Boys and Girls)
2) हस्तमैथुन कितनी बार नॉर्मल है (What is *normal frequency of Masturbation*?)
3) उसके फायदे और उसे गलत तरीके से करने के दुष्परिणाम, हस्तमैथुन न करणे के दुष्परिणाम (Is *masturbation good or bad for health*?
4) हस्तमैथुन पर माता पिता कि नकारात्मक टिप्पणिया और दंड (Punishments) और हस्तमैथुन से बच्चो के मन मे आने वाली यौन अपराध की भावना (Sexual Guilt) और यौन शर्म (sexual shame) आपके बच्चो के भविष्य पे क्या बुरा परिणाम कर रही है?
5) हस्थमैथून को नकारात्मक भाव से देखणे के वजह से क्या विपरीत परिणाम लडकीयो पर भी हो रहे है और ज्यादातर लड़कियों मे यौन भावनाओं के बारे में बुरे और नकारात्मक विचार उन्हें अपने साथी को यौन सुख देने में क्या असमर्थ बनाते हैं? कुछ सत्य/ वास्तविक कहानियाँ/ घटनाये साझा करुंगा.
6) हस्तमैथुन से जुडे हुये कुछ मिथक. *Myths of Masturbation*
7) बच्चो मे होणे वाले इरेक्शन (Erection) और इजैक्यूलशॅन- वीर्यपात (Ejaculation), नाईट फ़ॉल, वेट ड्रीम्स, इसके बारे मे बच्चो से क्या बात करे? 
8) Random erection- अनियमित / unwanted अवांछित/ अनपेक्षित- अचानक होणे वाले इरेक्शन बच्चो और बडो मे क्यो होते है? इससे महसूस होनेवाली शर्मिंदगी आपके बच्चो के दैनंदिन कार्यो पर क्या बुरा असर करती है? ऐसा न हो इसलिये बच्चो से इस बारे मे कब, कैसे और क्या बात करे? 
आदी के बारेमे और इससे संबधित पैरेंटिंग टिप्स parenting tips के बारे मे बात करेंगे.